खतरे में मंत्री जी की कुर्सी - मंत्री की टिप्पणी पर राष्ट्रीय नेतृत्व भी नाराज

नई दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि कर्नल सोफिया कुरैशी के संदर्भ में ‘‘अपमानजनक’’ टिप्पणी करने वाले मंत्री विजय शाह को तत्काल बर्खास्त किया जाना चाहिए। खरगे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘भाजपा की मध्यप्रदेश सरकार के एक मंत्री ने हमारी वीर बेटी कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में बेहद अपमानजनक, शर्मनाक और ओछी टिप्पणी की है। पहलगाम हमले को अंजाम देने वाले आतंकी देश को बांटना चाहते थे, पर आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देने में पूरे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान देश एकजुट था।’’ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष की टिप्पणी के बाद भाजपा का शीर्ष नेतृत्व भी मंत्री विजय शाह के बयान को लेकर नाराज है राष्ट्रीय स्तर पर मामले के उछलने पर मंत्री की कुर्सी खतरे में आ गई है l इधर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का नेतृत्व बहुत ही संवेदनशील है। अगर इस प्रकार की कोई भी घटना होती है तो उस पर तत्काल उचित बातचीत होती है। भाजपा नेतृत्व ने तत्काल इस विषय पर संज्ञान लेकर आगाह किया है। उन्होंने कहा कि भी किसी को भी इस देश की बेटी के बारे में टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है। सोफिया कुरैशी के पराक्रम को पूरा देश सलाम करता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सेना और हमारे नागरिकों ने जो कार्य किए हैं, वे गौरवपूर्ण हैं।