दो पीढ़ियों से भुगतान का इंतजार किया जा रहा है

भोपाल l भाजपा विधायक पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस ने बुरहानपुर की सहकारी सूत मिल के श्रमिकों के भुगतान नहीं होने का संवेदनशील मुद्दा उठाया। विधायक अर्चना चिटनिस ने कहा कि श्रमिकों के भुगतान की समय सीमा तय होनी चाहिए। इस पर मंत्री चैतन्य कश्यप ने जवाब दिया कि मुख्य सचिव के नेतृत्व में समिति बनाई गई है। श्रमिकों को सूचीबद्ध किया जा रहा है। इस पर विधायक चिटनीस ने सदन में बताया कि दो पीढ़ियों से भुगतान का इंतजार किया जा रहा है।