नई दिल्ली l भारत और कुवैत ने अपने द्विपक्षीय संबंधों की पूरी समीक्षा और निगरानी के लिए एक संयुक्त आयोग स्थापित करने का निर्णय लिया है। यह निर्णय विदेश मंत्री एस जयशंकर और कुवैती विदेश मंत्री अबुदुल्लाह अली अल याह्या के बीच हुई बैठक में लिया गया। मुलाकात के बाद जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी बातचीत को उत्पादक बताया और कहा कि इस समझौते से भारत-कुवैत संबंधों को और आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।