छिंदवाड़ा बड़े बदलाव की ओर अग्रसर है - डॉ महेंद्र सिंह
छिंदवाडा । लोकसभा चुनाव के प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह एवं प्रदेश शासन के मंत्री व लोकसभा क्लस्टर प्रभारी श्री कैलाश विजयवर्गीय ने छिंदवाडा जिला कार्यालय में चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक को संबोधित किया।
डॉ. महेंद्र सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के 1 लाख 27 हज़ार 973 कार्यकर्ता हैं, इनमें भी नए-पुराने कार्यकर्ताओं को मिलाकर संख्या 2 लाख पहुंच जाती है। भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता कांग्रेस से पार्टी में आये लोगों के साथ बैठकर सामंजस्य स्थापित कर कार्य करें। जिस तेज़ी से कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता भाजपा में आ रहे हैं, उससे लग रहा है कि अब छिंदवाड़ा बड़े बदलाव की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से लोकसभा क्षेत्र में जुड़े 2 लाख 6 हज़ार 981 नव मतदाताओं से संपर्क कर उन्हें जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी के साथ मोदी सरकार के विकास कार्यो से अवगत भी कराना है। बैठक को प्रदेश शासन के मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश महामंत्री व सांसद सुश्री कविता पाटीदार ने भी संबोधित किया।
प्रदेश शासन के मंत्री व क्लस्टर प्रभारी श्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने अयोध्या में मंदिर टूटते हुए देखा है। हम सौभाग्यशाली हैं कि मंदिर का निर्माण देखा है। अयोध्या में भगवान श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का आमंत्रण ठुकराने वाली कांग्रेस को जनता से वोट मांगने का अधिकार नहीं हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का एकमात्र सकल्प ’’सबका साथ-सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास है। भाजपा देश को मजबूत कर रही है, वही कांग्रेस देश को कमजोर करने का प्रयास करती रहती है। छिंदवाड़ा के भाजपा कार्यकर्ताओं का जोश और उत्साह बता रहा है कि इस लोकसभा चुनाव में छिंदवाड़ा का सांसद भाजपा का कार्यकर्ता बनेगा। इस चुनाव में छिंदवाड़ा लोकसभा में कमल खिलाकर आप सभी कार्यकर्ता मध्यप्रदेश को कांग्रेस मुक्त प्रदेश बनाने के लिए कार्य करें।
इस अवसर पर पार्टी प्रत्याशी श्री विवेक बंटी साहू, लोकसभा प्रभारी श्री नरेश दिवाकर, लोकसभा सह प्रभारी श्री संतोष पारिक, प्रदेश प्रवक्ता श्री अजय धवले, श्री विजय झांझरी, लोकसभा विस्तारक श्री सतेंद्र यादव, छिंदवाड़ा जिला अध्यक्ष श्री शेषराव यादव, पांढुर्ना जिलाध्यक्ष श्रीमती वैशाली महाले, जिला महामंत्री श्री टीकाराम चंद्रवंशी, श्री परमजीत सिंह विज, पूर्व विधायक श्री रमेश दुबे, श्री चौधरी गंभीर सिंह, श्री कन्हाईराम रघुवंशी, श्री दौलतसिंह ठाकुर, श्री उत्तम ठाकुर, श्रीमती मोनिका बट्टी, श्री आशीष ठाकुर, श्री नत्थन शाह कवरेती, श्रीमती ज्योति डेहरिया, श्रीयोगेंद्र राणा, श्रीमती गरिमा दामोदर सहित लोकसभा कोर कमेटी सदस्य, लोकसभा प्रबंधन समिति सदस्य, विधानसभा प्रभारी-संयोजक, मंडल अध्यक्ष, मोर्चा अध्यक्ष, प्रकोष्ठों के जिला संयोजक उपस्थित रहे।