बालाघाट सेंट ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में अग्रणी जिला प्रबंधक संजीव कुमार के मार्गदर्शन में सब्जी नर्सरी प्रबंधन और खेती को लेकर 10 दिवसीय प्रशिक्षण गुरुवार को सम्पकन्नन किया गया। जिसमे जिले के 10 विकासखंड से 25 महिला प्रशिक्षणार्थियों ने सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण में मुख्य अतिथि के रूप में एनआरएलएम जिला प्रबंधक दिलीप सिंह एवं मुकेश बिसेन उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिला प्रबंधक श्री कुमार ने सब्जी उत्पादन से संबंधित जानकारी देते हुए कहा कि सब्जी उत्पादन कर स्वरोजगार से लोग आसानी से जुड़ सकते हैं। जरूरत है तो केवल खेती से संबंधित जानकारी प्राप्त करने की। उन्हों्ने बताया कि वर्तमान में कृषि वैज्ञानिकों से भी किसान जानकारी प्राप्त कर उनके मार्गदर्शन से बेहतर कार्य कर सकते हैं। इस दौरान जिला प्रबंधक एवं निदेशक ने प्रशिक्षुओं के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया। जिले में ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान का प्रबंधन अग्रणी बैंक सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा किया जा रहा है। संस्था का उद्देश्य बीपीएल बेरोजगार युवाओ व युवतियों को स्वरोजगार से जोड़ना है। साथ ही यह भी बताया कि 29 जुलाई से महिलाओं के लिये ब्यूटी पार्लर प्रबंधन का 30 दिवसीय नि:शुल्क आवासीय प्रशिक्षण शुरू किया जा रहा है। कार्यक्रम में आरसेटी फैकल्टी अनीता चौधरी, कार्यालय सहायक शिवानी चिमोटे एवं शिवम कटरे मौजूद रहे।