नई दिल्ली । रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता व उनके मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह के बाद मंच पर एक दिलचस्प दृश्य देखने को मिला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शपथ ग्रहण समारोह के मंच से अकेले ही बाहर की ओर बढ़ने लगे, तभी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का इस ओर ध्यान गया और उन्होंने रेखा गुप्ता को पास बुलाकर याद दिलाया कि प्रोटोकॉल के अनुसार उन्हें प्रधानमंत्री के साथ चलना चाहिए। इसके बाद सीएम तेज कदमों से प्रधानमंत्री के पास पहुंचीं और प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मंच के नीचे तक ही नहीं, बल्कि उन्हें गाड़ी तक विदाई देने के लिए साथ चलने लगीं। बाद में उन्होंने उपराज्यपाल वीके सक्सेना, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह समेत तमाम अतिथियों को उचित सम्मान देते हुए समारोह स्थल से विदा किया l