नमो ड्रोन आने वाले समय में कृषि में बहुत बदलाव लायेगा।
छिंदवाड़ा l प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आज वर्चुअली वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम को एनआईसी कक्ष छिन्दवाडा में देखा और सुना गया। म.प्र. दीनदयाल अंत्योदय योजना- राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत जिले के विकासखण्ड छिन्दवाड़ा के 50 महिला स्व-सहायता समूह की महिला सदस्यों ने इस कार्यक्रम में प्रतिभागिता की। कार्यक्रम के दौरान जिले के 320 स्व-सहायता समूहो को सीसीएल की राशि 7 करोड 23 लाख रूपये का वितरण भी किया गया । साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा सभी उपस्थित 50 लखपति दीदीयों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एनआईसी कक्ष छिंदवाड़ा में जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य श्री विवेक साहू, श्रीमती गरिमा दामोदर व अन्य जनप्रतिनिधि, अपर कलेक्टर श्री के.सी.बोपचे, उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह, ग्रामीण आजीविका मिशन की जिला परियोजना प्रबंधक श्रीमती रेखा अहिरवार, जिला प्रबंधक सर्वश्री रेवेन्द्र ऐडे, हेमेन्द्र भकने, संजय डेहरिया, सुक्कन कवडे व यज्ञेश्वर पहाडे, युवा सलाहकार सुश्री आम्रपाली जावलकर व सुश्री सुरभि बागियार और विकासखण्ड स्तरीय मिशन का अमला उपस्थित था ।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा देश के अलग-अलग राज्यों की स्व-सहायता समूह की महिलाओं से बात की गयी और महिलाओं से उनके अनुभव सुने। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने लखपति दीदी इनिसिएटिव कार्यक्रम को लांच करते हुये इसमें लगभग 3 करोड लखपति दीदीयों को जोडने के लिये कहा। कार्यक्रम में नमो ड्रोन दीदी योजना का महत्व बताया गया। नमो ड्रोन आने वाले समय में कृषि में बहुत बदलाव लायेगा।