भोपाल l कांग्रेस विधायक अनुभा मुजारे ने कैलेंडर वितरण का प्रश्न पूछा। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के कैंलेंडर का वितरण नहीं हुआ। इस पर महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने जवाब में माना कि कुछ जगह कैलेंडर का वितरण नहीं हुआ। इस मामले में कुछ लोगों पर कार्रवाई की जा रही है। अनुभा मुंजारे ने आकंड़े पेश करते हुए बताया कि एक लाख 64 हजार कैलेंडर का वितरण नहीं हुआ, जिन अधिकारियों की गलती उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।