प्रभारी मंत्री श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने ग्राम बांगरदा पुनर्वास आंगनवाड़ी केन्द्र का किया निरीक्षण
खंडवा l संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने खण्डवा जिले के ग्राम बांगरदा पुनर्वास में आंगनवाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आंगनवाड़ी केन्द्र में दर्ज बच्चों की उपस्थिति एवं बच्चों को मिलने वाले पोषण के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने बांगरदा में रोड मरम्मत के निर्देश भी संबंधित अधिकारी को दिए। साथ ही गांव में पेयजल समस्याओं के निराकारण के भी निर्देश दिए।
प्रभारी मंत्री श्री लोधी ने गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को पोषण टोकरी एवं मिठाई के पैकेट वितरित किए। आंगनवाड़ी केन्द्र में प्रभारी मंत्री श्री लोधी का छोटी बच्ची भुवनेश्वरी पंवार ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया, जिस पर प्रभारी मंत्री श्री लोधी ने बच्ची को दुलार किया। आंगनवाड़ी केंद्र में बच्चों ने कविताएं सुनाई, जिसे अतिथियों ने खुब सराहा।
इस दौरान कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय, एसडीएम श्री शिवम प्रजापति सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण मौजूद थे।