महिला एवं बाल विकास मंत्री हम होंगे कामयाब रैली में शामिल हुईं

खजुराहो l महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने जिले के प्रवास के दौरान खजुराहो में निकाली गई हम होंगे कामयाब अभियान अंतर्गत रैली में शिरकत की।
मंत्री सुश्री भूरिया के विशेष प्रयासों से 12,670 मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को मुख्य आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बनाया गया है। मध्यप्रदेश के लिए यह पहला अवसर है कि महिला बाल विकास विभाग में इतने बड़े पैमाने पर भर्तियाँ की जाएंगी। हाल ही में प्रदेश की 12670 मिनी आंगनवाड़ी केन्द्रों को पूर्ण आंगनवाड़ी केन्द्रों में उन्नयन करने का निर्णय हाल ही में मंत्रि-परिषद द्वारा लिया गया था। निर्णयानुसार इन सभी 12670 उन्नत आंगनवाड़ी केन्द्रों के लिये एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं एक आंगनवाड़ी सहायिका (प्रत्येक आंगनवाड़ी) के पद की स्वीकृति प्रदान की गई है। पूर्व में संचालित इन मिनी आंगनवाड़ी केन्द्रों को पूर्ण आंगनवाड़ी केन्द्र में एक दिसम्बर 2024 से परिवर्तित माना गया है।
महिला-बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने कहा है कि मिनी आंगनवाड़ी केन्द्रों में पूर्व से कार्यरत मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उसी केन्द्र में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के रूप में पदस्थ रहकर कार्य करेंगी। वर्तमान में जिन उन्नत आंगनवाड़ी केन्द्रों में कार्यकर्ता का पद रिक्त है, वहाँ निर्धारित शैक्षणिक योग्यता एवं अर्हताओं अनुसार ही नवीन आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की नियुक्ति की जायेगी। उन्नत 12670 आंगनवाड़ी केन्द्रों में सहायिका के नवीन सृजित पदों पर निर्धारित शैक्षणिक योग्यता एवं अर्हताओं अनुसार ही नियुक्ति होगी।
मंत्री सुश्री भूरिया ने कहा कि इन केन्द्रों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के रिक्त पदों एवं आंगनवाड़ी सहायिका के सभी पदों की नियुक्ति एमपी ऑनलाइन पोर्टल https://chayan.mponline.gov.in के माध्यम से की जाएगी। पिछले दिनों मंत्रि-परिषद द्वारा 12670 मिनी आंगनवाड़ी केन्द्रों के लिये प्रत्येक आंगनवाड़ी केन्द्र में एक कार्यकर्ता एवं एक सहायिका तथा केन्द्रों के पर्यवेक्षण के लिये कुल 476 पर्यवेक्षक के पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है।
इन सभी पदों के लिए इसी पोर्टल के द्वारा पदों की पूर्ति की जाएगी।
महिला-बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने कहा कि आंगनवाड़ी सहायिकाओं को आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के रूप में नियुक्ति मिलने पर उनका वेतन 7500 रुपये से बढ़कर 13,000 हो जाएगा तथा प्रतिवर्ष उन्हें 1000 की वेतन वृद्धि
दी जाएगी एवं अन्य लाभ भी प्राप्त होंगे।खजुराहो के शिल्प ग्राम में पन्ना, छतरपुर और खजुराहो की मिनी कार्यकर्ताओं द्वारा महिला-बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया का स्वागत भी किया गया। मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की सौगात देने पर सभी ने मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया को धन्यवाद दिया।