समिति प्रबंधक को पद से निलबिंत करने नोटिस जारी 3 दिवस में जवाब देने के निर्देश

दमोह, 09 अप्रैल 2024 को कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के भ्रमण दौरान सेवा सहकारी समिति धानामेली द्वारा संचालित गेहूँ खरीदी केन्द्र स्थान स्वनिर्मित गोदाम कलेहराखेडा (MPWLC) का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण समय तहसीलदार जबेरा, जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम, शाखा प्रबंधक म.प्र. वेयर हाउसिंग, समिति प्रबंधक घानामैली, कम्प्यूटर ऑपरेटर, समिति स्तरीय सर्वेयर उपस्थित पाए गए।
समिति स्तरीय सर्वेयर रोहिणी राय द्वारा बताया गया कि समिति में नमी मापक यंत्र उपलब्ध है। पंरतु जॉच समय प्रस्तुत नमी मापक यंत्र चालू अवस्था में नहीं पाया गया। समिति प्रबंधक सेवा सहकारी समिति घानामैली द्वारा लेबर उपस्थिति पंजी एवं लेबरों के भुगतान की पंजी संधारित नहीं की गई। साथ ही कृषकों के बैठने के स्थान पर स्थल सूचक बैनर नहीं लगाया गया। जॉच समय मौके पर निरीक्षण पंजी कृषक खरीदी पंजी समिति प्रबंधक द्वारा प्रस्तुत की गई, जो निर्धारित प्रारूप में नहीं पाई गई। जॉच समय खरीदी केन्द्र परिसर में नॉन एफएक्यू स्कन्ध के अपग्रेडेशन हेतु छन्ना, पंखा नही पाया गया। जाँच समय खरीदी केन्द्र पर सुविधा काउंटर कृषकों की सुविधा के लिए स्थापित नही पाया गया।
इस प्रकार समिति प्रबंधक सेवा सहकारी समिति घानामैली द्वारा उपार्जन कार्य में अनियमितता करते हुये उपार्जन नीति 2024-25 का स्पष्ट उल्लंघन के आरोप पर अपर कलेक्टर मीना समराम ने कारण बताओं नोटिस जारी किया है।
कारण बताओं नोटिस में कहा गया है कि कारण बताये कि क्यो न आपके विरूद्ध संचालित उपार्जन केन्द्र को निरस्त करने, आपकी संस्था को उपार्जन कार्य से पृथक करते हुये काली सूचीबद्ध करने एवं आपको पद से निलंबित करने की कार्यवाही की जाये।
अपर कलेक्टर मीना समराम ने कहा है कारण बताओ सूचना पत्र प्राप्त होने के तीन दिवस के अंदर समक्ष में उपस्थित होकर अपना लिखित उत्तर प्रस्तुत किया जाये। निर्धारित समयावधि में समाधानकारक उत्तर प्राप्त न होने की दशा में नियमानुसार एकपक्षीय कार्यवाही की जायेगी जिसके लिये वे स्वंय उत्तरदायी होगे ।