सड़क निर्माण के लिए मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा ने किया भूमि पूजन

ग्वालियर। मध्य प्रदेश शासन के सामाजिक न्याय निशक्तजन सशक्तिकरणएवं उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण विभाग के कैबिनेट मंत्री श्री नारायन सिंह कुशवाह ने मंगलवार को अपनी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सड़क निर्माण कार्य के लिए भूमि पूजन किया।ग्वालियर- दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बालाबाई का बाजार वार्ड 44 में कायाकल्प के तेहत 22 लाख 92 हजार की राशि से बनने जा रही आरसीसी रोड का भूमिपूजन मंत्री श्री कुशवाह ने किया। यहां पहुंचे मंत्री श्री कुशवाह का स्थानीय नागरिकों ने पुष्प मालाओं से स्वागत किया। इस अवसर पर पार्टी के स्थानीय नेता, कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिकगण उपस्थित रहे।