सीएम राइज स्कूल अब महर्षि सांदीपनि के नाम से जाने जाएंगे- प्रभारी मंत्री श्री पंवार

रायसेन स्थित शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में स्कूल चलें हम अभियान अंतर्गत आयोजित प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास विभाग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री नारायण सिंह पंवार, सांची विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी तथा नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सविता सेन द्वारा दीप प्रज्जवलन कर शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा नवीन कक्षाओं में प्रवेशित छात्र-छात्राओं का तिलक लगाकर और पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया। साथ ही छात्र-छात्राओं को पाठ्य पुस्तकें भी वितरित की गईं।
इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री श्री पंवार ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि प्रदेश के सीएम राइज स्कूल अब महर्षि सांदीपनि के नाम से जाने जाएंगे। उन्होंने कहा कि पहले बच्चे गुरूकुल, आश्रमों में रहकर बच्चे शिक्षा प्राप्त करते थे। बच्चे आश्रम में ही रहते, कार्य करते और शिक्षा-दीक्षा भी गृहण करते थे। हम विद्यालयों में विद्यार्थियों को ऐसा परिवेश और मार्गदर्शन दें, जिससे वे कठिन परिस्थितियों में भी श्रेष्ठ ज्ञान और शिक्षा प्राप्त करते हुए नैतिक मूल्यों के साथ लक्ष्य प्राप्ति की ओर अग्रसर हो सकें। सरकार द्वारा शासकीय विद्यालयों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं जिससे कि शिक्षा व्यवस्था और अधिक बेहतर हो, विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हो। सरकार द्वारा शासकीय स्कूलों में विद्यार्थियों को निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध कराई जाती हैं। आज प्रवेशोत्सव के साथ ही बच्चों को पाठ्य पुस्तकें भी वितरित की गई है।
प्रभारी मंत्री श्री पंवार ने कहा कि स्कूल चले हम अभियान का उल्लेख करते हुए कहा कि यह अभियान बच्चों के विकास और भविष्य की यात्रा का प्रतीक है। शिक्षा का यह अभियान समाज को बेहतर, विकसित और समृद्ध बनाएगा। सभी बच्चे एक साथ सफलता की ऊंचाई प्राप्त करें यही मेरी शुभकामनाएं हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के प्रति सम्मान का भाव सदैव बना रहना चाहिए। गुरु का विद्यार्थियों के जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि जो ड्राप आउट बच्चें है उनके घर जाकर संपर्क कर उन्हें स्कूल आने के लिए प्रेरित करें। पढ़ाई के साथ खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रम का हिस्सा अवश्य बनें। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी सीखें, संकल्प लें आगे बढ़े। खूब पढ़े और देश, प्रदेश, विद्यालय, समाज व परिवार का नाम रोशन करें। प्रभारी मंत्री ने बच्चों से कहा कि वर्ष 2045 तक भारत पूर्ण विकसित राष्ट्र बनें, सबसे आगे हम खड़े हों, सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हमारी हो! इसके लिए अभी से मेहनत करने की जरूरत है।
कार्यक्रम में सांची विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में हम जितना अधिक आगे बढ़ेंगे, हमारा भविष्य उतना अधिक उज्जवल होगा। प्रदेश में बच्चों को बेहतर और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले, इसके लिए सरकार लगातार नवीन प्रयास कर रही है। प्रदेश में स्कूली शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा प्राप्त करने तक के लिए विद्यार्थियों को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सहायता की जा रही है। उन्होंने कहा कि बच्चे, युवा हमारे देश का भविष्य है। शिक्षक, स्कूलों में हमारे देश के भविष्य की नींव तैयार करते हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश में नवीन शिक्षा नीति लागू की है। हम सभी को मिलकर भारत को विकसित देश बनाना है। आज जो बच्चे हैं आगे जाकर यहीं हमारे देश के विकास और उन्नति में योगदान देंगे। इसलिए बच्चे पूरी लगन और मेहनत से पढ़ाई करें। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सविता सेन ने भी बच्चों को संबोधित कर उन्हें मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया।
कलेक्टर श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा ने नवीन कक्षा में प्रवेश ले रहे बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह पूरी लगन, मेहनत और निष्ठा से पढ़ाई करें। आज शिक्षा प्राप्त करने में हमारे द्वारा की गई मेहनत, हमारे उज्जवल भविष्य की नींव तैयार करती है। बच्चे अभी से लक्ष्य निर्धारित कर उसे प्राप्त करने के लिए मेहनत करें। उन्होंने बच्चों से कहा कि वह इतनी मेहनत करें कि कभी उन्हें यह ना सोचना पड़े कि कि काश
तब हमने अच्छे से पढ़ाई की होती तो आज हमारा भविष्य कुछ ओर होता। कलेक्टर श्री विश्वकर्मा ने बच्चों को बताया कि उन्होंने भी शासकीय स्कूल से ही शिक्षा प्राप्त की है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री डीडी रजक द्वारा स्कूल चले हम अभियान और प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के बारे में अवगत कराया गया। कार्यक्रम में श्री राकेश शर्मा ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पाण्डे, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू पवन भदौरिया सहित स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी, शिक्षक, विद्यार्थी और अभिभावक उपस्थित रहे।