राजगढ़ l राज्‍यमंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) मछुआ कल्‍याण एवं मत्‍स्‍य विकास विभाग श्री नारायण सिंह पंवार ने ब्यावरा विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत खनोटा में 40 लाख रुपए की लागत से निर्मित विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया। उन्‍होंने सीसी सड़क निर्माण कार्य ग्राम खनोटा में मुकेश सेन के घर से बने सिंह लोधी के घर तक राशि 15 लाख रूपयेसामुदायिक भवन सह बाउंड्री वॉल हनुमान मंदिर परिसर ग्राम खनोटा में राशि 15 लाख रूपये एवं  सीसी सड़क निर्माण कार्य ग्राम खनोटा से देव स्थान के रास्ते पर राशि 10 लाख रूपये के कार्यो का लोकार्पण किया।

इस दौरान स्‍थानीय जन प्रतिनिधि श्री अमित शर्माश्री अशोक अग्रवालश्री श्याम सिंह चौहानश्रीइंदर सिंह लववंशीश्री महेश पालीवालश्री पदमसिंह लोधीश्री गिरिराज लोधीसरपंच श्री नारायण सिंह सौंधिया सहित अन्य कार्यकर्तागण एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

उपार्जन केन्‍द्र का किया औचक निरीक्षण

राज्‍यमंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) मछुआ कल्‍याण एवं मत्‍स्‍य विकास विभाग श्री नारायण सिंह पंवार ने खनोटा स्थित गेहूं उपार्जन केन्‍द्र का औचक निरीक्षण कर किसानों से चर्चा की एवं संबंधित अधिकारियों को व्‍यवस्‍था संबंधी आवश्‍यक दिशा निर्देश भी दिए।