पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रभारी एवं सह प्रभारी की घोषणा
भोपाल । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी एवं प्रदेश महामंत्री व पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रभारी श्री रणवीर सिंह रावत की सहमति से पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एवं मध्यप्रदेश शासन के मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह ने लोकसभा प्रभारी एवं सह प्रभारी की घोषणा की हैं।
मुरैना से लोकसभा प्रभारी श्री हमीर सिंह पटेल, सह प्रभारी श्री सियाराम रावत, श्री आशाराम कुशवाह, श्री लखीमचन्द कुशवाह, श्री बनवारीलाल धाकड़, श्री राजीव कंषाना, भिंड से लोकसभा प्रभारी श्री सुशील वर्मा, सह प्रभारी श्री मनोज झा, श्री लाल कुशवाह, श्री चेतन सोनी, ग्वालियर से लोकसभा प्रभारी श्री डॉ. बलराम बघेल, सह प्रभारी श्यामसिंह सेंगर, श्री राघवेन्द्र जाट, श्री बलवीर निबोरिया, श्रीमती बबीता सेन, गुना से लोकसभा प्रभारी श्री रतन सिंह रावत, श्री हरिपाल सिंह, सह प्रभारी श्री अशोक यादव, श्री परमार लोधा, श्री महिपत सिंह गुर्जर, सागर से लोकसभा प्रभारी श्री दीपक नरवरिया एवं श्री राम नंदवंशी, सह प्रभारी श्री डालचंद पटेल, श्री आनंद कुर्मी, श्री विनोद विश्वकर्मा, टीकमगढ़ से लोकसभा प्रभारी श्रीमती रेखा यादव, सह प्रभारी श्री गोरेलाल सेन, श्री संजीव वर्मा, श्री प्रमोद यादव, दमोह से लोकसभा प्रभारी श्री संजय राय, सह प्रभारी श्री जय प्रकाश ताम्रकार, खजुराहो से लोकसभा प्रभारी श्री सुरेश सोनी सह प्रभारी श्री पुष्पेंद्र पटेल, सतना से लोकसभा प्रभारी श्री रमापति जायसवाल, सह प्रभारी श्री राकेश मौर्य, रीवा से लोकसभा प्रभारी श्री अनिल चौरसिया, सह प्रभारी श्री विष्णुदेव कुशवाह, सीधी से लोकसभा प्रभारी श्री रामकुमार साहू, सह प्रभारी श्री शंकर सोनी, श्री भोलेनाथ शाह, श्रीमती रीता सोनी, शहडोल से लोकसभा प्रभारी श्री शत्रुघन पटेल, सह प्रभारी श्री भागीरथ पटेल, श्री अमृतलाल जायसवाल, श्री अन्नू नामदेव, श्री अवधेश यादव, जबलपुर से लोकसभा प्रभारी श्री रामेश्वर साहू एवं श्री भोलाशंकर सोनी, सह प्रभारी श्री कमल गुमास्ता, श्री अशुतोष राय, श्री अक्षय नामदेव, मण्डला से लोकसभा प्रभारी श्री राजेश पटेल, सह प्रभारी श्री नितिन नामदेव, श्री रेवती रमन कच्छवा, श्री रितेश राय, बालाघट से लोकसभा प्रभारी श्री अनिल ध्रुवारे, होशंगाबाद से लोकसभा प्रभारी श्री रामनिवास गुर्जर सह प्रभारी श्री राजीव जायसवाल, श्री प्रताप पटेल, श्री बृजकिशोर पटेल, विदिशा से लोकसभा प्रभारी श्री राजाराम शिवहरे, सह प्रभारी श्री हरिसिंह लोधी, श्री प्रेमनारायण विश्वकर्मा, श्री सत्यपाल कुशवाह, श्री नरेश यादव, श्री सुरेंद्र सिंह चौहान, भोपाल से लोकसभा प्रभारी श्री राघवेंद्र सिंह यादव, सह प्रभारी श्री अरविंद चौहान, श्री चन्द्रमोहन साहू, श्री सीएम सिंह पटेल, श्री रोहित मंडोलोई, राजगढ से लोकसभा प्रभारी श्री लखन दांगी, सह प्रभारी श्री बनवारी सोनी, श्रीमती पूजा सोंधिया, देवास से लोकसभा प्रभारी श्री संजीव सोनी, सह प्रभारी श्री बलराम दावठा, श्री चंद्रसिंह परमार, श्री मुकेश कुशवाह, उज्जैन से लोकसभा प्रभारी श्री शील लश्करे एवं श्री सुनील वर्मा, सह प्रभारी श्री धीरज आंजना, श्री मनोहर सिंह परमार, मंदसौर से लोकसभा प्रभारी श्री धीरज पाटीदार सह प्रभारी श्री मदनलाल धनगर, श्री राकेश यादव, श्री मुनेश धाकड़, रतलाम एवं झाबुआ से लोकसभा प्रभारी श्री नवीन चौधरी, सह प्रभारी श्री नंदकिशोर महावर, श्री विजय चौहान, धार लोकसभा से प्रभारी श्री नरेंद्र राठौर, सह प्रभारी श्री महेश बैरागी, श्री अशोक सिरवी, इंदौर लोकसभा से प्रभारी श्री नानुराम कुमावत, सह प्रभारी श्रीमती रंजना कुशवाह, श्री मोनू अण्या, श्री नरेंद्र मल्हार, खरगौन लोकसभा से प्रभारी श्री सुनील महेश्वरी, सह प्रभारी श्री सदाशिव कुशवाह, श्री राजेंन्द्र भावसार, खंडवा से लोकसभा प्रभारी श्री संतोष राठौर सह प्रभारी श्री कैलाश पाटीदार, श्री राजेश पटीदार, श्री महेश डोंगरे, बैतुल से लोकसभा प्रभारी श्री पूनम चंद पटवारे एवं सह प्रभारी श्री राजकुमार संखाला, श्री राजेश कुशवाह, श्री राजा साहू, छिन्दवाडा से लोकसभा प्रभारी श्री अशोक साहू एवं सह प्रभारी श्री रूपेश महोबे के नामों की घोषणा की है।