इस व्यक्ति की सूचना देने वाले को मिलेंगा 1 लाख 40 हजार रु का इनाम

जबलपुर l करोड़ों रुपये के फर्जीवाड़े के कई मामलों में फरार खनन माफिया अमित खंपरिया पर कुल 1 लाख 40 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। अमित खंपरिया के खिलाफ 2022 में थाना संजीवनी नगर में दर्ज अपराधों में धारा 420, 406, 386, 294, 323, 506 और एससी/एसटी एक्ट शामिल हैं। वहीं, थाना मदन महल में धारा 420, 406, 467, 468, 471, 474, 112, 120बी, 109, 204 के तहत मामले दर्ज हैं। इन प्रकरणों में उसे फरार घोषित किया जा चुका है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि जो भी व्यक्ति उसके बारे में पुख्ता सूचना देगा, उसे इनाम दिया जाएगा और पहचान गुप्त रखी जाएगी।