क्या पाकिस्तान की न्यूक्लियर साइट वाले इलाके में भारत ने बम गिराया..? क्या भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान की न्यूक्लियर फैसिलिटी को निशाना बनाया ...? दरअसल जिस दिन से सीजफायर की बात सामने आई थी उसी दिन से इस तरह की अटकले लगने लगी थी कि पाकिस्तान का शायद कोई बड़ा नुकसान हो गया है इसलिए वह घुटनों पर आ गया है l इस तरह के तमाम दावे सोशल मीडिया पर भी जबरदस्त तरीके से हो रहे हैं। भारत ने सरगोधा एयर फल्ड को निशाना बनाया जहां से किराना हिल्स बहुत करीब माना जाता है। वायु संचालन महानिदेशक, एयर मार्शल एके भारती ने आज इस बात की पुष्टि की कि भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान के किराना हिल्स स्थित परमाणु संयंत्र को निशाना नहीं बनाया। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक सवाल के जवाब में भारती ने कहा हमें यह बताने के लिए धन्यवाद कि किराना हिल्स में कुछ परमाणु संयंत्र हैं। हमें इसके बारे में पता नहीं था। हमने किराना हिल्स पर हमला नहीं किया है। उनकी यह टिप्पणी उन अटकलों और सोशल मीडिया चर्चाओं के बीच आई है, जिनमें दावा किया जा रहा है कि भारत ने सरगोधा में मुशाफ एयरबेस पर हमला किया है l