जबलपुर l लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह ने जबलपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र की विकास की सभी जरूरतों को पूरा करने की अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुये कहा है कि चुनाव के दौरान जनता से जो वायदे किये गये थे वे सब पूरे होंगे, इसके अलावा भी क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिये जो भी आवश्यक होगा वो सभी कार्य कराये जाएंगे। क्षेत्र के प्रत्येक जरूरतमंद को जनहित की शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाना भी उनकी प्राथमिकता रहेगी।

      मंत्री श्री सिंह आज बुधवार को पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर आयोजित निर्माण कार्यों के भूमिपूजन समारोह को संबोधित कर रहे थे। श्री सिंह ने इन कार्यक्रमों में करीब 10 करोड़ रुपये के निर्माण कार्यों  का भूमिपूजन किया। इन कार्यों में सामुदायिक भवन, रंगमंच, सीसी रोड एवं शेड निर्माण के कार्य शामिल हैं। भूमिपूजन के इन कार्यक्रमों में नगर निगम अध्यक्ष श्री रिकुंज विज, श्री अभय सिंह ठाकुर, श्री पंकज दुबे, श्री राजीव बेंटिया, श्री राममूर्ति मिश्रा, श्री अरविंद पाठक, श्री काके आनंद, श्री कौशल सूरी, श्री शैलेन्द्र विश्वकर्मा, श्री राहुल खत्री, क्षेत्र के पार्षदगण तथा  बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।

        लोक निर्माण मंत्री श्री सिंह ने भूमिपूजन समारोह में क्षेत्रीय नागरिकों को विकास कार्यों की सौगात मिलने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि विकास का यह सिलसिला रुकने वाला नहीं है बल्कि इसमें और गति आयेगी तथा क्षेत्रवासियों को विकास कार्यों की सौगातें लगातार मिलती रहेंगी।

          श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश में राजनीति को एक अलग दिशा दी है और विकास को राजनीति के केंद्र में रखा है। उन्होंने सांसद रहते पिछले 20 वर्षों में कराये गये विकास कार्यों का जिक्र करते हुये कहा कि कभी जबलपुर को एक बड़ा गांव कहा जाता था, आज विकास की बड़ी परियोजनाओं की बदौलत यह तेजी से महानगर का स्वरूप लेता जा रहा है। लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि विकास कार्यों के उनके रिपोर्ट कार्ड को देखते हुये ही उन्हें वर्षों से उपेक्षित जबलपुर पश्चिम क्षेत्र से विधानसभा का चुनाव लड़ने का आदेश मिला। क्षेत्र के लोगों ने खासतौर पर माताओं और बहनों से उन्हें भरपूर समर्थन मिला। इसी के बदौलत वे आज प्रदेश सरकार के केबिनेट मंत्री है और लोक निर्माण विभाग जैसे महत्वपूर्ण विभाग की जिम्मेदारी उन्हें दी गई है। श्री सिंह ने कहा कि पश्चिम विधानसभा क्षेत्र सहित जबलपुर के विकास में अब कोई कमी नहीं रखी जायेगी। इसका समग्र और समोहित विकास होगा।

          मंत्री श्री सिंह ने कहा कि विकास कार्याों के साथ-साथ जरूरतमंदों को शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाना भी उनकी प्राथमिकता है। हमारा मानना है कि शासकीय योजनाओं का लाभ लेना जनता का अधिकार है। इसे केन्द्र की प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार एवं प्रदेश की डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व वाली प्रदेश की सरकार ने भली भांति समझा है और इसी के अनुरूप आयुष्मान योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना और उज्जवला योजना जैसी अनेकों जनकल्याण की ऐसी-ऐसी योजनायें प्रारंभ की गई जिसकी कभी कल्पना ही नहीं की गई थी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गरीबों को पक्का मकान का अधिकार दिया है और उनके घर का सपना पूरा किया है। इसी तरह आयुष्मान योजना प्रारंभ कर गरीबों को पांच लाख रूपये तक के नि:शुल्क इलाज की सुविधा मुहैया कराई है।