आत्मा योजना अंतर्गत सर्वोत्तम कृषक पुरष्कार मिलेगा

पन्ना l विस्तार सुधार कार्यक्रम “आत्मा“ अंतर्गत सर्वोत्तम कृषक पुरष्कार प्रदान किया जाना है। कृषकों को विभिन्न स्तर के पुरष्कार के लिए कृषकों द्वारा अपनाई गई डेयरी, पशुपालन, उद्यानिकी, मत्स्य पालन, कृषि अभियांत्रिकी, कृषि तकनीकी, उपज एवं उत्पादकता के आधार पर पुरष्कार प्रदान किए जाएंगे। इसके लिए 15 दिसम्बर तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। विकासखण्ड स्तर से चयन प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। प्रत्येक विकासखण्ड के इच्छुक कृषक आवेदन पत्र वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय से संपर्क कर प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन में वांछित जानकारी भरकर एसएडीओ कार्यालय में ही जमा कराना अनिवार्य है। चयनित आवेदकों को गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी को पुरष्कार वितरण किया जाएगा।