भोपाल l अखिल भारतीय लोधा, लोधी, लोध समाज की महासभा के प्रदेश स्तरीय अधिवेशन का आयोजन आज श्यामला हिल्स स्थित मानस भवन में किया गया। कार्यक्रम में सम्पूर्ण प्रदेश से आये हुए समाज के जनप्रतिनिधि शामिल हुए। 

इस महासभा का उद्घाटन पंचायत, ग्रामीण विकास एवं श्रम मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने दीप प्रज्वलित कर किया। श्री पटेल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लोधी, लोधा व लोध समाज के विकास के लिए कार्य करने का आवाह्नन किया। 

इस अवसर पर पर्यटन एवं संस्कृति राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी, विधायक श्री वीरेंद्र सिंह लोधी, प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक श्री जालम सिंह पटेल, पूर्व मंत्री श्री भैया साहब लोधी एवं अन्य गणमान्य प्रतिनधि उपस्थित रहे।