पाकिस्तान के JF-17 लड़ाकू विमान को मार गिराया गया
भारत की एयर डिफेंस ने पाकिस्तान का जो फाइटर जेट कश्मीर में मार गिराया गया है वो पाकिस्तान का (चीनी JF-17) लड़ाकू विमान है l आपको बता दें कि चाइनीज JF-17 थंडर एक हल्का, एकल इंजन वाला मल्टी-रोल फाइटर जेट है, जिसे चीन और पाकिस्तान ने संयुक्त रूप से विकसित किया है l इसका पहला प्रोटोटाइप 2003 में उड़ान भर चुका है और यह पाकिस्तान एयर फोर्स का मुख्य लड़ाकू विमान है l