अजब-गजब : जब 35 बकरियाँ लूटकर ले गई पुलिस

मैहर l पुलिस की वर्दी पहनकर आए बदमाशों ने एक वृद्ध चरवाहे से 35 बकरियां लूटकर ले गए। पीड़ित वृद्ध के साथ मारपीट कर उसे पेड़ से बांधकर और बकरियों को वाहन में भरकर फरार हो गए। यह मामला मैहर जिले के ताला क्षेत्र का है। पीड़ित की बहू संगीता यादव के अनुसार उनके ससुर काली यादव 35 बकरियों को ताला थाना क्षेत्र के धौसड़ा जंगल में चराने गए थे। इस दौरान एक वाहन में सवार होकर पांच अज्ञात लोग वहां पहुंचे, जिनमें से एक आरोपी पुलिस की वर्दी में था। आरोपियों ने पहले ससुर काली यादव के साथ मारपीट की और फिर उन्हें एक पेड़ से बांध दिया। इसके बाद सभी 35 बकरियों को एक अन्य वाहन में लादकर मौके से फरार हो गए। मारपीट में काली यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन उन्हें तत्काल सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी।
इस घटना में पांच अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है l थाना स्तर पर विशेष टीम गठित की गई है। साथ ही अन्य थानों की पुलिस से भी सहयोग लिया जा रहा है।