मंत्री पटेल के निवास पर आयोजित हुआ होली मिलन समारोह

भोपाल l मध्य प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने भोपाल स्थित अपने आवास पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया जिसमें राजधानी के सभी पत्रकार साथी उपस्थित रहे।
मंत्री जी ने स्वयं पत्रकारों के साथ फूलों की होली खेली। होली के उपरांत ठंडाई एवं स्वल्पाहार की विशेष व्यवस्था की गई। इस अवसर पर मंत्री जी के परिवारजन भी उपस्थित रहे, जिससे कार्यक्रम का वातावरण और अधिक आत्मीय व सौहार्द्रपूर्ण बन गया।
कार्यक्रम के दौरान प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास भी पहुंचे। कार्यक्रम के समापन के पश्चात मंत्री प्रहलाद पटेल और कुमार विश्वास विदिशा में एक कार्यक्रम के लिए रवाना हो गए। पूरे आयोजन में आत्मीयता और सौहार्द्र का अद्भुत वातावरण देखने को मिला।