रुक्मिणी देवी की जिसने भी उपासना की है, लक्ष्मी और वैभव उसके पास है-मंत्री श्री प्रहलाद पटेल

दमोह। प्रसिद्ध पर्यटन क्षेत्र कुंडलपुर में रुकमणी माता मंदिर परिसर का सौंदर्यीकरण और निर्माण कार्यों का भूमिपूजन प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग एवं श्रम विभाग मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल, प्रदेश के संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धमेन्द्र सिंह लोधी, प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) लखन पटेल, मध्यप्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डॉ. राम कृष्ण कुसमरिया, हटा विधायक उमादेवी खटीक, बंडा विधायक वीरेन्द्र सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता गौरव पटैल, भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम शिवहरे की गरिमामय मौजूदगी में किया गया। मंत्रीगणों द्वारा माता रुकमणी मंदिर पंहुचकर दर्शन, पूजा अर्चना की गई, उसके बाद कार्यक्रम स्थल पर दीप प्रज्वलन और माँ सरस्वती, गणेश जी एवं कन्यापूजन के साथ लगभग 04 करोड़ से अधिक के निर्माण कार्यो का भूमिपूजन किया गया।
इस अवसर पर प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग एवं श्रम विभाग मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा आप सभी के लिए आज बधाई देता हूं। यह एक हजार साल से ज्यादा पुराना स्थान है, अपने पुरखों पर गर्व करो, आज आपके लिए गौरव की बात है, रुक्मिणी देवी की जिसने भी उपासना की है, लक्ष्मी और वैभव उसके पास है। माता की कृपा से मैं ग्रामीण विकास मंत्री बना और सभी के सहयोग और जनभागीदारी से इस कार्य का संकल्प लिया था, इसके लिए सभी से अपील की थी और सौभाग्य से अब मैं ग्रामीण विकास मंत्री बना तो यहां विकास कार्य आसान हुआ। रुक्मणी माता मंदिर को सुरक्षित करने की जरूरत है, कितना भी विकास हो जाए सुरक्षा आपको करनी होगी, आखिर इतनी भारी बजनी मूर्ति यहां से चोरी कैसे हो गई यह सवाल बनता है, आदरणीय मोदी जी यदि प्रधानमंत्री नही होते तो यह मूर्ति ग्यारसपुर से वापिस नही आ पाती।
उन्होंने कहा रूकमणी मेला आयोजन के लिए पंचायत या जनपद स्तर पर कमेटी बनाई जाए, पूरे प्रदेश में ग्राम पंचायत भवन जहां नही है, वहां सरकार की ओर से भवन बनाये जा रहे है, अटल जी की जन्मजयंती पर 1100 भवन सरकार ने दिए है ताकि ग्रामीणों को बेहतर सुविधाएं मिल सके। उन्होंने कहा आज मोदी सरकार का 11 वां बजट पेश हुआ है, मोदी सरकार ने गांव विकास के लिए डेढ़ लाख करोड़ की राशि बजट में दी है। आज के बजट में कैंसर जैसी बीमारियों की दवाइयों पर टैक्स खत्म किया, इसके लिए प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद देता हूँ। उन्होंने कहा पी.एम. आवास योजना में यदि कोई मजदूर हैं तो उस पंजीकृत मजदूर को पी एम आवास के लिए 2 लाख तक कि राशि सरकार देती है। उन्होंने कहा आज के बजट में ई-पोर्टल में कई घोषणाएं की गई है।
प्रदेश के संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धमेन्द्र सिंह लोधी ने कहा आज रूकमणि माता मंदिर परिसर कुंडलपुर में सौंदर्य एवं निर्माण कार्य का भूमि पूजन यशस्वी मंत्री प्रहलाद पटेल जी के नेतृत्व में हो रहा है और इस विकास कार्य से रुकमणी माता मंदिर परिसर संरक्षित और सुरक्षित भी होगा, इसके लिए आदरणीय प्रहलाद पटेल जी को हृदय की गहराइयों से बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं और हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने कहा रूकमणि माता मंदिर में जो मूर्ति चोरी हो गई थी, उस मूर्ति को यहां लाकर स्थापित करने का कार्य हो, उसके बाद इस मंदिर परिसर को संरक्षित करने का कार्य हो, इन सभी में यशस्वी मंत्री श्री प्रहलाद पटेल जी की बहुत बड़ी भूमिका रही है। निश्चित रूप से यह ऐतिहासिक कार्य आपने किया है, हम सब लोग आप सबको हृदय की गहराइयों से धन्यवाद देते है।
राज्यमंत्री श्री लोधी ने कहा इस परिसर में विद्युत पोल भी लगाए जाएंगे, स्ट्रीट लाइट भी लगाई जाएगी और हाई मास्क लाइट लगाने का काम भी यहां माननीय मंत्री जी के द्वारा किया जाएगा, शांति धाम, लकड़ी का भंडारण कक्ष, एक प्रार्थना कक्ष, बोर एवं पानी की टंकी का निर्माण और बाउंड्री वालों का निर्माण कार्य कराया जायेगा। यह सबसे महत्वपूर्ण काम है क्योंकि यह जो मंदिर परिसर है संरक्षित रहे इसके लिए बाउंड्री बाल का निर्माण कार्य किया जाएगा और बहुत सारे काम आदरणीय हैं तो कुल मिलाकर यह परिसर वास्तव में भव्य परिसर बनने वाला है।
उन्होंने कहा दसवीं से फाल्गुन कृष्ण पंचमी तक यहां भव्य मेला का आयोजन पहले किया जाता था तो यह भव्य मेला का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए एक कमेटी बना ले और आयोजन की रूपरेखा बनाएं। मेला प्राधिकरण मेरे पास में है उसमें धार्मिक मेलों के लिए अनुदान देने का प्रावधान है, निश्चित रूप से पर्याप्त अनुदान हम इसमें देंगे और यह मेला फिर से सुचारू रूप से चालू हो इसके लिए आप सबको एक कमेटी बनाकर प्रयास करने पड़ेंगे और जो भी आर्थिक मदद मिल सकती है प्राधिकरण के द्वारा होगी, मैं पूरी मदद करूंगा और भी संस्कृति विभाग के द्वारा माता रूकमणी महोत्सव साल में एक बार बनाने का काम करेंगे और उसको कैलेंडर में भी शामिल किया जायेगा, ताकि यह महोत्सव निरंतर होता रहे। उन्होंने कहा यह बहुत अच्छा परिसर है यह निरंतर आगे इसी प्रकार से रूकमणि माता मंदिर होता रहे, इसके लिए आप सभी से आग्रह है कि इसको एक तीर्थ के रूप में बनाएं और लगातार रूकमणी माता मंदिर में पूजा पाठ करने के लिए आए, तो निश्चित रूप से यह भव्य और आगे बढ़ेगा।
प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) लखन पटेल ने कहा आज इस अवसर पर इस ऐतिहासिक कार्य का श्रेय मंत्री प्रहलाद पटेल जी को जाता है। रूकमणी माता मंदिर इतना सुंदर होगा कि लोग यहां पर्यटन और पिकनिक मनाने आएंगे। यहां प्रवेश द्वार, सीसी सड़क, तालाब, नाली निर्माण, पी एम श्री स्कूल में बाउंड्रीवाल, बिजली लाइन, पार्क आदि निर्माण कार्य होंगे।
राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा यहां विकास और निर्माण होने के बाद सुदंर और सौहाद्र पूर्ण माहौल बनेगा। मूर्ति लाने के लिए किसी ने अगर ईमानदारी से प्रयास किया तो पंचायत मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने किया। पंचायत मंत्री जी ने यह मूर्ति ग्यारसपूर से दमोह संग्रहालय लाए और फिर मठ में लाए थे।
हटा विधायक उमादेवी खटीक ने कहा आज का दिन स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा, माता रुकमणि मठ का भूमिपूजन हमारे क्षेत्र के लिए गौरव की बात है, हम सभी लोग रुकमणी मठ आये थे और मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल जी ने यहां का संकल्प लिया था और आज रुकमणि मठ को जीवंत किया। उन्होंने चोरी गई मूर्ति को वापिस लाने का अथक प्रयास किया जिसके लिए उन्हें धन्यवाद देती हूँ। विधायक श्रीमती खटीक ने कहा दमोह जिले में सिर्फ एक भारत माता मंदिर कुडई गांव में है, उन्होंने वहां के विकास की मांग भी मंच से संस्कृति राज्यमंत्री श्री धमेन्द्र सिंह लोधी से की।
बंडा विधायक वीरेन्द्र सिंह ने कहा माता रूकमणी जी के कार्यक्रम में आज मप्र सरकार के तीन मंत्री मौजूद हैं, तीन मूर्तियां जब बैठी है तो क्षेत्र का विकास होगा। कुंडलपुर देव भूमि है, यहां माता रूकमणी का भव्य दिव्य स्थान बनेगा।
मध्यप्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डॉ. राम कृष्ण कुसमरिया ने कहा आज बड़े हर्ष का दिन है, सुंदर समय आया है। प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी की मंशा अनुरूप श्रीराम और श्रीकृष्ण स्थलों का विकास सँकल्प लिया और उसी क्रम में आज माता रुक्मिणी माता क्षेत्र में 4 करोड़ से अधिक की राशि से सरकार विकास करने जा रही है, जिसका हम अभिनन्दन करते हैं। उन्होंने कहा माता रुक्मिणी मठ विकास के योजना पर कार्य प्रगति पथ पर हो रहा और अब संकल्प और सपना पूरे होने जा रहा है। बांदकपुर लोक का भी समुचित विकास सरकार द्वारा जल्द होने जा रहा है।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता गौरव पटैल ने अपनी बात रखते हुये कहा कि इस क्षेत्र का विकास निश्चित तौर पे होगा, लोगो के लिये आकर्षण का केन्द्र बनेगा। इसके लिये मैं माननीय मंत्री श्री पटेल का आभार व्यक्त करती हूं।
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल ने अपने संबोधन में रूकमणी माता मंदिर मेले का आग्रह किया और संस्कृति राज्यमंत्री श्री धमेन्द्र सिंह लोधी से विकास कार्यो की मांग की। कार्यक्रम का संचालन माधव पटैल ने किया और आभार प्रदर्शन जनपद अध्यक्ष हटा गंगा राम पटैल ने व्यक्त किया।
इस अवसर पर प्रदेश के संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धमेन्द्र सिंह लोधी, प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) लखन पटेल, मध्यप्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डॉ. राम कृष्ण कुसमरिया, हटा विधायक उमादेवी खटीक, बंडा विधायक वीरेन्द्र सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता गौरव पटैल, भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम शिवहरे, गोपाल पटैल, सतीश तिवारी, रामेश्वर चौधरी, श्रीमती मल्लो बाई, श्रीमती कमला रानी अहिरवार, प्रीति कमल ठाकुर, परसोत्तम कुशवाहा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटैल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मालती असाटी, संजय यादव, नदेन्द्र बजाज, नरेन्द्र दुबे, संजय सेन, अमित गोलू बजाज, कैलाश शैलार, सुशील गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत एवं अपर कलेक्टर मीना मसराम, जिला पंचायत और जनपदों के अध्यक्ष, सदस्य, नगर पालिका के अध्यक्ष और पार्षदगण, सरपंच, पार्षद और जनप्रतिनिधियों, पंचायत प्रतिनिधियों के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, महिलाये अधिकारी-कर्मचारी सहित सम्माननीय मेडियाजन मौजूद रहे।