रीवा l प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा श्रम मंत्री और रीवा जिले के प्रभारी मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने मुख्यमंत्री जी के ससुर स्वर्गीय ब्रम्हानंद यादव को श्रद्धां‍जलि अर्पित की। रीवा स्थित स्वर्गीय यादव के संजय नगर निवास में प्रभारी मंत्री ने श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होंने परिजनों से भेंट कर उन्हें ढाढ़स बंधाया। श्री पटेल ने कहा कि ब्रम्हानंद जी विचार यात्रा के प्रतीक थे। उन्होंने अपने संपूर्ण जीवन में जो कार्य किए व अनुकरणीय हैं। पूरी आयु, प्रतिष्ठा एवं यशपूर्वक सार्थक जीवन जीने वाले ब्रम्हानंद जी के चरणों में नमन करता हूँ। वह जिस रास्ते में चले हम भी उसी रास्ते पर चल सकें, ऐसा सामर्थ्य दें। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीता कोल, पूर्व महापौर वीरेन्द्र गुप्ता, डॉ अजय सिंह उपस्थित रहे।