पी डबल्यू डी मंत्री राकेश सिंह का बुंदेली अंदाज हम अपने घरई आए हैं

सागर l लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह ने सागर जिले के दौरे के दौरान सागर में जनसभा को संबोधित करते हुए स्थानीय बुंदेली भाषा में भावुक अंदाज अपनाया। उन्होंने कहा,
"हम भी इतई के आए, हमाई कई पीढ़ियां हमाई गुजर गईं। इतई की नमक मंडी में हमाए दादा रेतते और ए मकरोनिया में हमाए कक्का रेत हैं। तो हम अपने घरई आए हैं।"
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि एक समय था जब सागर की पहचान इसकी 'घाटियों' से होती थी, लेकिन आज शहर का विकास इतना हो चुका है कि वह पहचान पीछे छूट गई है।
"एते की घाटियें सागर की पहचान हती, लेकिन आज सागर के विकास ने घाटियन को भुला दओ," उन्होंने भावुक स्वर में कहा।