अवैध दूतावास का भंडाफोड़, एसटीएफ ने फर्जी राजदूत को किया गिरफ्तार

गाजियाबाद। एसटीएफ ने कविनगर में चल रहे अवैध दूतावास का भंडाभोड़ किया है। अवैध दूतावास का संचालन करने वाले आरोपी हर्षवर्धन निवासी कविनगर को गिरफ्तार किया है। हर्षवर्धन जैन खुद को वेस्ट आर्कटिका, साबोरगा, पॉल्विया और लॉडोनिया देशों को कौंसिल एंबेसेडर बताता था। आरोपी से विदेशी राजनयिकों के लिए प्रयोग होने वाली वाहनों की कई नंबर प्लेट भी बरामद हुई हैं। एसटीएफ ने आरोपी को कविनगर थाना पुलिस को सौंप दिया है। आरोपी से माइक्रोनेशन देशों के 12 डिप्लोमेटिक पासपोर्ट, विदेश मंत्रालय की मोहर लगे दस्तावेज, दो फर्जी पैन कार्ड, 47.70 लाख रुपये आदि बरामद किए गए हैं।