बवाल से दहशत, पत्थरबाजी,कांच की बोतलों से पुलिस पर भी हमला

रीवा l रात रानी तालाब के पास स्थित बसोर बस्ती में उस समय अफरा तफरी की स्थिति बन गई जब कुचवधिया (कंजर) और बंसल समाज में विवाद हो गया। दोनों ओर से पत्थरबाजी शुरू हो गई। एक दूसरे पर शराब की खाली बोतलों से भी हमला किया गया। महिलाएं भी छत पर चढ़कर पत्थर और शराब की बोलतें फैंकती हुई नजर आईं। इससे लोग दहशत में आ गए । सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो उपद्रवियों ने उस पर भी हमला कर दिया। हालांकि इस विवाद में किसी की जान नहीं गई। पुलिस के अनुसार विवाद में कुछ लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भारी पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया है । पुलिस हालात पर नजर बनाए हुए है। एफ आई आर दर्ज कर पुलिस उपद्रवियों की तलाश कर रही है l