नई दिल्ली l  बीएसएनएल के शानदार प्लान की कीमत 1999 रुपये है। इसमें कंपनी 600GB डेटा दे रही है l डेटा खत्म होने के बाद आपके इंटरनेट की स्पीड घटकर 40kbps हो जाएगी। यानी इंटरनेट पूरी तरह बंद नहीं होगा लेकिन स्पीड धीमी हो जाएगी। प्लान में आपको किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी है यानि आप पूरे साल जितनी मर्जी उतनी बात कर सकते हैं वो भी बिना किसी लिमिट के। साथ ही साथ यह प्लान 100 एसएमएस की सुविधा भी दे रहा है। बीएसएनएल के इस प्लान में  आप इसमें फ्री कॉलर ट्यून का इस्तेमाल कर सकते हैं और Zing ऐप का इस्तेमाल सकते हैं। इतनी कम कीमत में लंबी वेलिडिटी के साथ यह प्लान काफी शानदार लग रहा है। इस प्लान के साथ आपको एक साल तक रिचार्ज से छुटकारा मिल जाता है।