नई दिल्ली। वरिष्ठ कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने दिल्ली चुनाव में भाजपा की जीत पर अपनी टिप्पणी से नया विवाद खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा कि चुनाव परिणाम राष्ट्रीय राजधानी में मुस्लिम समुदाय के लिए चिंता का विषय होना चाहिए। गौरतलब है कि करीब 27 साल बाद बीजेपी ने दिल्ली में जीत हासिल की है। इस बीच, कांग्रेस ने निराशाजनक प्रदर्शन किया और चुनावों में कोई महत्वपूर्ण प्रभाव डालने में असफल रही। अल्वी ने कहा कि अगर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने मिलकर दिल्ली चुनाव लड़ा होता तो बीजेपी को जीत नहीं मिलती।

अल्वी ने कहा कि अगर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी मिलकर दिल्ली चुनाव लड़ते तो बीजेपी जीत नहीं पाती। कांग्रेस आलाकमान को तय करना है कि हमें अपने सहयोगियों के साथ जाना है या अकेले चुनाव लड़ना है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में जो हुआ वह दिल्ली के मुसलमानों के लिए चिंता का विषय है। दिल्ली के इस चुनाव ने उन्हें यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि बीजेपी हमारी (कांग्रेस) वजह से चुनाव जीती है। अगर हमें बीजेपी को हराना है तो हमें गठबंधन में शामिल सभी दलों का सम्मान करना होगा और गठबंधन को मजबूत करना होगा और एकजुट होकर चुनाव लड़ना होगा।