बुधनी उपचुनाव में रमाकांत भार्गव की जीत के ये रहे पांच बड़े कारण

बुधनी l उपचुनाव में पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव को प्रत्याशी बनाए जाने से भाजपा के नेताओं में नाराजगी थी और वह खुलकर दिखाई भी दी, परिस्थितियों को भापंते हुए केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने मिलकर उस नाराजगी को दूर किया l शुरुआती दौर में रमाकांत भार्गव ,कांग्रेस प्रत्याशी से प्रचार के दौरान पिछड़ते भी नजर आ रहे थे परंतु आखिरी के चार-पांच दिनों में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने ताबड़तोड़ दौरे कर भाजपा की विजय में अहम भूमिका निभाई l बुधनीउपचुनाव में भाजपा की जीत के यह पांच बड़े कारण रहे हैं l. 1. ओबीसी ,किसान और लाड़ली बहनों का समर्थन भाजपा को मिलना l , 2.अंतिम चार-पांच दिन केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का बुधनी विधानसभा में ताबड़तोड़ दौरे और आमसभा करना l. 3. चुनाव प्रबंधन और संगठन की ताकत पूरे समय लगी रही l. 4.कांग्रेस की कमजोरी रणनीति भी एक बड़ा कारण रही l 5. सामाजिक समीकरणों को भी भाजपा ने अंतिम समय में साध लिया l