किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिलने से चिंता मुक्त होकर ऋषि कर रहे खेती किसानी
सीधी जिला अंतर्गत जनपद पंचायत सीधी के ग्राम नौढ़िया के रहने वाले कृषक ऋषि कुमार सिंह को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रति चार माह के अन्तराल में दो हजार रूपये राशि प्राप्त हो रही है। वे यह राशि सीधे बैंक खाते से प्राप्त कर रहे हैं। इस योजना से वे बहुत खुश हैं।
उन्होने कहा कि हमारे पास तीन एकड़ की जमीन है जिसमें खेती करने के लिए कई बार खाद, बीज और जुताई के लिए पैसा काम आता है। ऋषि ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा हम किसानों के लिए किसान सम्मान निधि योजना के तहत समय-समय से खाद, बीज, दवा, जुताई के लिए साल भर में कुल 06 हजार की आर्थिक मदद की व्यवस्था कर दी गयी है, जिससे अब हम चिंता मुक्त रहकर खेती कर रहे हैं। ऋषि ने बताया कि अब पैसे की कमी के कारण हमारी खेती पिछड़ती नहीं है। इसके साथ ही धान, गेहूं भी सरकार अच्छे रेट में खरीद लेती है जिससे हमारी आय दोगुनी हो गई है। ऋषि ने कहा कि अब परिवार के सदस्यों का खर्चा भी आसानी से चल रहा है और अब हम खुशहाल से जिन्दगी जी रहे हैं।