जबलपुर l पश्चिम विधानसभा के विकास में कोई भी कमी नहीं रहने दी जाएगी और चाहे जनसमस्या का निवारण हो या विकास कार्य हो, हर मामले में एक आदर्श विधानसभा के रूप में मप्र में पश्चिम विधानसभा बने यह मेरा प्रयास होगा। यह बात लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह ने लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित रामपुर आजाद चौक से मांडवा बस्ती तक 5 करोड़ 70 लाख की लागत से 3.5 किमी लंबी सड़क के लोकार्पण अवसर पर कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर श्री जगत बहादुर सिंह अन्नू ने की विशिष्ट अतिथि नगर निगम अध्यक्ष रिंकू विज थे।

मंत्री श्री सिंह ने कहा मप्र की सरकार प्रदेश की हर विधानसभा को विकसित करने प्रतिबद्ध है और जबलपुर पश्चिम क्षेत्र का विधायक होने के नाते मेरा प्रयास है कि हमारी विधानसभा में विकास के वह सारे कार्य हो, जिन्हे जनता चाहती हैं। साथ ही पश्चिम विधानसभा में वह सारे विकास के कार्य भी होंगे, जिससे यह आदर्श विधानसभा के रूप में पहचानी जाए और विकास के उसी क्रम की शुरुआत आज लोक निर्माण विभाग द्वारा 3.5 किमी लंबी इस सड़क को जनता को समर्पित कर हुई है। यह सड़क जिसकी मांग वर्षो पुरानी थी और इसका लाभ बड़ी संख्या में रहने वाले लोगो को मिले इसका प्रयास हमने किया है। श्री सिंह ने कहा विधानसभा चुनाव में पश्चिम क्षेत्र की जनता के आशीर्वाद से मैं विधायक बना और उसके बाद विधानसभा के हर वार्ड में क्षेत्रीय मांग पर विकास कार्य स्वीकृत हुए और उनका भूमिपूजन भी किया गया किंतु लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने से टेंडर की प्रक्रिया नही हो सकी, किंतु अब आचार संहिता समाप्त हो गई है और उन सभी कार्यों के टेंडर की प्रक्रिया प्रारंभ हो रही, जिनका भूमिपूजन हुआ था। आने वाले समय में वह सारे कार्य प्रारंभ होंगे। वार्डो के विकास कार्यों के साथ ही मैंने चुनाव के दौरान संकल्प पत्र में वादा किया था कि मां नर्मदा के तट ग्वारीघाट एवं तिलवराघाट को अयोध्या के सरयू तट की तर्ज विकसित किया जाएगा, इस कार्य की घोषणा भी प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा कर दी गई है। इसी के साथ क्षेत्र के अनेकों विकास कार्य है जिन्हे शीघ्र किया जाएगा।

श्री सिंह ने कहा लोग कहते है सिर्फ विकास कार्यों से चुनाव नही जीते जाते, यह कुछ हद तक सही भी किंतु मैने यदि इसे माना होता तो सांसद रहते हुए 4.5 करोड़ की लागत का डुमना एयरपोर्ट, 11 सौ करोड़ लागत का प्रदेश का सबसे बड़ा फ्लाई ओवर, 4.5 हजार करोड़ की लागत की देश की दूसरी सबसे बड़ी रिंग रोड, भेड़ाघाट के समीप बनने वाला देश का पहला जियोलॉजिकल पार्क जैसे कार्य प्रारंभ न हो पाते। मेरा मानना है जनता ने आपको आशीर्वाद दिया है तो उनको आपसे अपेक्षा भी है और जनता की अपेक्षा और उम्मीद पर हर जनप्रतिनिधि को खरा उतरना चाहिए।

इस अवसर पर राममूर्ति मिश्रा, रजनीश यादव, रत्नेश सोनकर, अभय सिंह ठाकुर, कौशल सूरी, अंजू भार्गव, रूपा राव, अतुल चौरसिया, शैलेंद्र विश्वकर्मा, राहुल खत्री, शिवा चौधरी, मालती चौधरी, शारदा कुशवाहा, लक्ष्मी जय चक्रवर्ती, दिनेश सिंगरौल, श्रीराम पटेल, ठानेश्वर महावर, संजय तिवारी, लोनिवि एसई एस सी वर्मा के साथ लोनिवि के अधिकारी, कार्यकर्ता एवं क्षेत्रीय जन उपस्थित