विदिशा लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी कै लोकप्रिये  प्रत्याशी श्री शिवराज सिंह चौहान पूर्व मुख्यमंत्री के लोकसभा क्षेत्र विदिशा के महुआ खेड़ा ग्राम में आज पिछड़ा वर्ग मोर्चे के पदाधिकारीयों की बैठक आयोजित की गई l बैठक को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री नर्मदापुरम संभाग एवं विदिशा लोकसभा के प्रभारी श्री राजाराम शिवहरे ने संबोधित किया l बैठक की अध्यक्षता पूर्व सैनिक एवं बघेल समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री फूल सिंह बघेल ने कीl  श्री शिवहरे ने पदाधिकारी को संबोधित करते हुए 40 दिवस की कार्य योजना बताई जिसमें प्रत्येक पदाधिकारी को भारत सरकार एवं मध्य प्रदेश सरकार की जनहितेषी नीतियों के प्रचार प्रसार हेतु प्रतिदिन कम से कम प्रत्येक पदाधिकारी को पांच से दस परिवारों से संपर्क करना है एवं पीले चावल देकर मतदान करने का संकल्प दिलाना है।इस प्रकार यदि एक व्यक्ति प्रतिदिन पांच परिवारों से भी संपर्क करेगा तो मण्डल में निवास करने वाले सभी परिवारों से मंडल के पदाधिकारीयों का संपर्क हो  सकेंगा l समस्त पदाधिकारी ने इस बात हेतु सहमति जताई एवं विश्वास दिलाया कि सभी पदाधिकारी प्रतिदिन 5 से 10 परिवारों के घर पर जाकर भारतीय जनता पार्टी की नीतियों का प्रचार प्रसार करेंगे और मध्य प्रदेश ही नहीं संपूर्ण भारतवर्ष में श्री शिवराज सिंह चौहान जी को सर्वाधिक मतों से विजय बनाकर अपने क्षेत्र का मान बढ़ाएंगे l इस अवसर पर बैठक में निम्न लोग उपस्थित थे।बृजमोहन बघेल, विनोद सिंह बघेल ,कमलेश बघेल, ठाकुर सिंह ,राजन सिंह, रणजीत सिंह बघेल, अवधेश बघेल, सुदीप बघेल, अमोल सिंह हृदय मोहन बघेल, राजेश बघेल, अमरोज सिंह ,बृजेश कुमार बघेल सरपंच ग्राम मेहगांव, राहुल बघेल ,फूल सिंह बघेल सैनिक निलेश राय, दशरथ सिंह बघेल शिवराज सिंह बघेल ,नरेंद्र सिंह बघेल, धर्म सिंह ,जीवन सिंह ,मनीष चौकसे,राम मोहन सिंह, संतोष राय,देवराज बघेल आदि महानुभाव उपस्थित रहे।