जबलपुर l लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह ने आज मदन महल के समीप स्थित नागपाल गार्डन कार्यालय में आम जनों से मुलाकात की। मंत्री श्री सिंह स्‍वयं आम जनों के पास जाकर लोगों से आवेदन लिए और समस्‍याओं को जाना। इस दौरान मुख्‍य रूप से राजस्‍व संबंधी समस्‍याओं के साथ साफ-सफाई, आवास, पेंशन, पात्रता पर्ची और एडमीशन आदि से संबंधि‍त आवेदन थे। इस दौरान उन्‍होंने कहा कि आम जन की समस्‍याओं को प्राथमिकता से निराकृत किया जायेगा।