खेल में भी खेल करने में माहिर है मंत्री राकेश शुक्ला
भोपाल/भिंड। भारतीय क्रिकेट टीम घरेलू क्रिकेट टेस्ट सीरीज में विश्व में पहले पायदान पर अपनी जगह बनाए हुए हैं। मंगलवार को देश में बांग्लादेश के साथ आयोजित टेस्ट मैच में 18वीं सीरीज घर में जीतकर भारत अजेय हो गया है। वहीं दूसरे पायदान पर ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम है। ऐसे में क्रिकेट को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला कहां पीछे रहने वाले थे। राजनीति के क्षेत्र में चंबल इलाके के भाजपा के कद्दावर नेता राकेश शुक्ला राजनीति की पिच पर जमकर जन सेवा का काम तो करते ही है लेकिन उनका एक हुनर ओर है। वह है क्रिकेट में चौके छक्के जड़ना।
वैसे मंत्री राकेश शुक्ला के "भजन गायकी" के चर्चे तो अमूनन आध्यात्मिक सत्संग में सुनने को मिल ही जाते हैं लेकिन राजनीति में रहते हुए क्रिकेट की पिच पर जमकर हाथ आजमाना यह भी एक उनका कौशल है।मंगलवार को अपने गृह जिले भिंड प्रवास के दौरान रास्ते में मंत्री राकेश शुक्ला को युवा वर्ग के बच्चे क्रिकेट खेलते हुए दिखे तो उन्होंने अपना काफिला रुकवाया और "मन है कि मानता नहीं की तर्ज" पर खेल मैदान में खेल रहे खिलाड़ियों के बीच में पहुंच गए। बस फिर क्या था। पिच पर पहुंचे बल्ला उठाया जड़ दिए चौके छक्के।
मंत्री राकेश शुक्ला के अचानक क्रिकेट खिलाड़ियों के बीच इस तरह से क्रिकेट खेलने से खिलाड़ियों को खेल के प्रति प्रोत्साहित करता ही है। तो वही राजनैतिक गलियारे में क्रिकेट खेल में उनके "शॉट" चर्चा का विषय बने हुए।