सरकार महिलाओं एवं बेटियों के उत्थान के लिए पूरी संवेदनशीलता से कार्य कर रही है - मंत्री श्री राकेश शुक्ला

भिंड l नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री राकेश शुक्ला के मुख्य आतिथ्य में निःशुल्क साईकिल वितरण समारोह एकीकृत शास. कन्या उ.मा. विद्यालय मेहगांव में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री राकेश शुक्ला ने मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन कर एवं कन्या पूजन कर किया। नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री राकेश शुक्ला द्वारा 214 नौवीं की छात्राओं, 99 नौवीं के छात्र, 38 छठवीं के छात्रों को निःशुल्क साईकिल का वितरण किया गया। साइकिल पाकर छात्र-छात्राएं बहुत खुश हुईं तथा निःशुल्क साईकिल वितरण योजना हेतु शासन एवं मंत्री जी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री राकेश शुक्ला ने उपस्थित छात्राओं को संबोधित कर कहा कि सरकार ने छात्र-छात्राओं के लिए कई जनहितैषी योजनायें चालू की हैं। इन योजनाओं में एक निरूशुल्क साईकिल वितरण योजना भी है। इस योजना का उद्देश्य बेटे-बेटियों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करना और उनके भविष्य को उज्जवल बनाना है। उन्होंने छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी बच्चे अच्छे से पढ़ो सरकार बेटियों के हित के लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना से लेकर लाड़ली बहना योजना चला रही है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव लगातार महिलाओं एवं बेटियों के उत्थान के लिए पूरी संवेदनशीलता से कार्य कर रहे हैं। सरकार बेटियों की शिक्षा, सुरक्षा के लिए गंभीरता के साथ चिंतित रहकर कार्य कर रही है। सरकार आपके हित में लगातार कार्य कर रही है आप भी अपना कार्य करें, पूर्ण निष्ठा और मेहनत के साथ पढ़ाई करके मेहगांव से निकलकर प्रदेश और देश में अपने परिजनों एवं जिले का नाम रोशन करें, आपको शिक्षा के लिए जिस चीज की आवश्यकता होगी उसकी पूर्ति यथा संभव पूर्ण की जाऐगी। आप सभी पूरे मनोयोग से पढ़ाई एवं अपनी कला का प्रदर्शन करें अन्य सभी की चिंता सरकार कर रही है। आप लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए सरकार कृत संकल्पित है। उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए जीवन में सफल होने की शुभकामनाएं दी हैं। इस दौरान एसडीएम मेहगांव श्री नवनीत शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री आरडी मित्तल, जिला समन्वयक श्री व्योमेश शर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण, विद्यालय स्टाफ, छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।