शिलांग l सोनम रघुवंशी ने अपनी ही आंखों के सामने भाड़े की आरोपियों से ना सिर्फ अपने पति की हत्या करवाई बल्कि लाश को खाई में धक्का देने से पहले उसका कलेजा नहीं कांपा। लालची सोनम ने राजा के शव से सोने की चेन, अंगूठी और ब्रेसलेट निकालने में भी शर्म नहीं आई। जो टी शर्ट राजा ने स्कूटर की डिक्की में रखी थी। उसे भी उनसे शव के साथ फेंक दिया। अब पुलिस राजा के शव से लूटे गए गहने भी बरामद करेगी, ताकि सबूत के तौर पर उन्हें कोर्ट में पेश किए जाए।