संभागायुक्त नर्मदापुरम संभाग डॉ. पवन कुमार शर्मा ने आज गुरूवार को शासकीय कृषि उच्चतर माध्यमिक शाला पवारखेड़ा का औचक निरीक्षण किया। कमिश्नर श्री शर्मा ने विद्यालय परिसर का निरीक्षण कर प्राचार्य से शाला में की जा रही गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त की। कमिश्नर श्री शर्मा ने शाला में कार्यरत विभिन्न विषयों के शिक्षकों से भी जानकारी प्राप्त की। कमिश्नर श्री शर्मा ने शिक्षकों से उनके विषय से संबंधित प्रश्न पूछे। कमिश्नर श्री शर्मा ने विद्यालय में स्थित कम्प्यूटर लैबएवं सभी कक्षाओं में भी जाकर निरीक्षण किया एवं शाला कक्षो में उपस्थित बच्चों से सरल एवं सहज रूप से चर्चा कर उनकी जिज्ञासाओं को जाना। कमिश्नर श्री शर्मा ने बच्चो से कहा कि वे अपना ध्यान पूरी पढ़ाई पर लगाए साथ ही उन्होंने प्राचार्य सहित सभी विषय के शिक्षकों से भी कहा कि वे पूरी तन्मतयता से बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करें।

      कमिश्नर श्री शर्मा यही पर स्थित शासकीय कृषि माध्यमिक शाला परिसर के कैम्पस 2 प्राथमिक शाला का भी निरीक्षण किया। यहाँ पर संभागायुक्त श्री शर्मा ने शाला में उपस्थित बच्चों से भी उनकी जिज्ञासाओ को जाना। इस अवसर पर डीसीआर गणेश जायसवालजिला शिक्षा अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।