सतना /उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा दो दिवसीय कृषक सेमिनार टाउन हॉल सेमरिया चौक सतना का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल की उपस्थिति में दीप प्रज्जवलन कर किया गया। कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रमुख वैज्ञानिक श्री आर. एस. नेगी द्वारा कृषकों को टमाटर की खेती वैज्ञानिक तरीके से कैसे करे एवं टमाटर के प्रसंस्कृत उत्पाद तैयार कर अधिक से अधिक मुनाफा कैसे कमाया जा सकता है। कार्यक्रम में किसानों को विभागीय योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया।ं उपस्थित वैज्ञानिकों द्वारा उद्यानिकी फसलों की वैज्ञानिक तकनीकी के साथ-साथ फसलों में लगने वाले विभिन्न रोगो एवं कीटों के साथ-साथ जल प्रबंधन की तकनीकी को कृषकों को बताया गया एवं विभागीय अधिकारियों द्वारा योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में उद्यानिकी विभाग के उपसंचालक उद्यान सतना नारायण सिंह कुशवाह द्वारा एकीकृत बागवानी विकास मिशन अंतर्गत संचालित प्रमुख योजनाओं की जानकारी दी गई। वर्तमान में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना अंतर्गत स्प्रिंकलर, मिनीस्प्रिंकलर, एवं ड्रिप सिंचाई की सामग्री विभाग से अनुदान में प्राप्त करने के लिए आफलाईन आवेदन कर सकते है एवं योजना का लाभ ले सकते है। कार्यक्रम में जिले भर के लगभग 400 किसान उपस्थित हुए। इस मौके पर पूर्व विधायक रामप्रताप सिंह, डीन ए.के.एस यूनिर्वसिटी डॉ. एस.एस तोमर, वैज्ञानिक ग्रामोदय विश्वविद्यालय एस. एस. सिंह, सहायक संचालक उद्यान रेवरा फार्म अनिल सिंह, वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी बी. एस. सेंगर उपस्थित रहे।