भोपाल । सामान्य वर्ग कल्याण आयोग के पूर्व अध्यक्ष शिवकुमार चौबे ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं एवं बधाई दी है। उन्होंने कहा कि सशक्त गणतंत्र को साकार करने में नागरिकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि गणतंत्र के मूल्यों को अपनाने के लिये हर नागरिक को स्वप्रेरणा से अपने कर्त्तव्यों के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है। उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की है कि सभी गणतंत्र दिवस की भावना को आत्मसात करें और देश एवं प्रदेश के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि एकजुटता, परिश्रम और सामूहिक प्रयासों से मध्यप्रदेश देश के सबसे प्रगतिशील राज्यों में अपनी पहचान बनाएगा।