और पेट में निकले सोने के कैप्सूल ही कैप्सूल

मुरादाबाद l सऊदी से लौटे छह लोगों को सोने की तस्करी के शक में मुरादाबाद में बदमाशों ने बंधक बना लिया। बदमाश पेट से सोना निकालने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन एक व्यक्ति पुलिस को सूचना देने में सफल रहा। पुलिस ने कार्रवाई कर बदमाशों को पकड़ा और पूछताछ में सोने की तस्करी का खुलासा हुआ। मेडिकल जांच में चार लोगों के पेट में सोना पाया गया।मुरादाबाद में बदमाशों के चंगुल से सऊदी से लौटे लोगों को सकुशल बचाने के बाद पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ की तो पता चला कि यह लोग सोना की तस्करी करते हैं। इसके बाद पुलिस ने सभी लोगों को शुक्रवार रात को अपनी निगरानी में रखा और परिवार से बातचीत नहीं करने दी।
परिजन बार-बार पुलिस पर दबाव बना रहे थे कि उन्हें कोई कार्रवाई नहीं करनी है, लेकिन पुलिस ने उनकी एक नहीं सुनी। पुलिस ने अल्ट्रासाउंड कराया तो छह में से चार लोगों के पेट में सोना होने की पुष्टि हुई। रामपुर जिले के टांडा बादली निवासी शाने आलम, मुतल्लवी, मो. नावेद, जाहिद अली, अजहरुद्दीन और जुल्फेकार सऊदी अरब में नौकरी करते थे। शुक्रवार को सभी लोग सऊदी से दिल्ली लौटे थे।