अब अनीता बनी सोनम : घर में ही पति को प्रेमी से मरवाया

राजस्थान के अलवर में सोनम की तरह ही अनीता ने अपने प्रेमी और भाड़े के लोगों से पति की हत्या करवा दी । लेकिन इस बार अनीता का 9 साल का बेटा ही मुख्य गवाह बन गया।
बच्चे के अनुसार उसकी मां ने ही उसके पिता की हत्या करवा दी। इसके लिए भी महिला ने सोनम की तरह ही अपने प्रेमी और भाड़े के हत्यारों की मदद ली थी। ये घटना 7 जून को राजस्थान के अलवर के खेरली इलाके में हुई थी। इस हत्या की गुत्थी को सुलझाने के लिए पुलिस ने करीब 100 सीसीटीवी फुटेज को खंगाले हैं।
इस हादसे में मृतक की पहचान वीरू ऊर्फ मान सिंह जाटव के रूप में हुई है। वह अपने घर में मृत पाए गए थे। लेकिन इस हत्या के आरोपी बहुत देर तक पुलिस से नहीं बच सके और सच्चाई सामने आ गई, 9 साल के बच्चे ने अपने पिता की हत्या होते अपनी आँखों से देखी थी देखा लेकिन वह डर के मारे चुप रहा और हत्या के वक्त सोने का नाटक करता रहा। बच्चे की के मुताबिक, उसकी मां ने रात में घर का मेन गेट जानबुझकर खुला छोड़ दिया था। करीब आधी रात को चार लोग घर में घुस गए। इन लोगों ने वीरू की सोते वक्त दम घोंटकर मार दिया। बच्चे ने कहा कि चार लोगों में एक आदमी को वह जानता है। उस आदमी का नाम काशीराम प्रजापत है। बता दें पुलिस जांच में पता चला है कि काशीराम अनीता का प्रेमी है। गवाही में बच्चे ने कहा, "मैं अभी सो ही रहा था कि मुझे दरवाजे पर हल्की सी आवाज सुनाई दी. मैंने आंखें खोली तो देखा कि मेरी मां गेट खोल रही हैं। काशी अंकल बाहर खड़े थे, उनके साथ चार और लोग थे। मैं डर गया, मैं उठा नहीं, चुपचाप सब कुछ देखने लगा। वे हमारे कमरे में आ गए। मैं उठा तो देखा कि मेरी मां बिस्तर के सामने खड़ी हैं। उन लोगों ने उन्हें घूंसे मारे, उनके पैर मरोड़े और उनका गला भी दबाया।"
बच्चे ने कहा, "काशी अंकल ने तकिये से अपना मुंह ढक रखा था। जब मैंने अपने पिता को बुलाया तो काशी अंकल ने मुझे गोद में उठा लिया और डांटने लगे और धमकाया।" लड़के ने बताया, "मैं डर के मारे चुप हो गया। कुछ मिनट बाद पापा की मौत हो गई, फिर सब चले गए।"