विदिशा जिले में देखा जा रहा है कि कम अवधि वाली सोयाबीन की किस्म जेएस 1569 एवं जेएस 9560 की कटाई प्रारंभ हो चुकी है। कृषि विभाग द्वारा अरली सोयाबीन फसल की कटाई के दौरान सावधानियां बरतें की सलाह संबंधित किसान भाइयों की दी गई है।

                विभाग के द्वारा सुझाव दिए गए हैं कि विगत एक सप्ताह से मौसम में परिवर्तन होने के कारण कही-कही बारिश हो रही है। मौसम को ध्यान में रखते हुये किसान भाईयों से पुनः अपील की जाती है कि बारिश की स्थिति को देखकर ही सोयाबीन फसल की कटाई करे तथा कटाई के उपरांत गीले खेत में सोयाबीन को ना फैलायें उसकी जगह मेढ़ो पर या अन्य स्थान पर फैला कर सूखा कर सुरक्षित रख सकते हैं। सोयाबीन की फसल कटाई होने के उपरांत मल्टीक्राप थ्रेसर का उपयोग कर फसल को बारिश से सुरक्षित करे।