मंडी व्यापारियों के पास भण्डारित सोयाबीन स्टाक का भौतिक सत्यापन करें
शाजापुर कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना की अध्यक्षता में खरीफ-2024 में सोयाबीन फसल उपार्जन की तैयारी के लिए बैठक संपन्न हुई। कलेक्टर सुश्री बाफना ने निर्देश दिये कि मण्डी व्यापारियों के सोयाबीन स्टाक का भौतिक सत्यापन करें। इसके लिए सभी मण्डियों में संबंधित तहसीलदार व एस.डी.एम. बैठक करें।
बैठक में उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास श्री केएस यादव ने बताया कि किसानों का पंजीयन ई-उपार्जन पोर्टल पर 25 सितम्बर से 20 अक्टूबर 2024 तक होगा। वर्तमान में सोयाबीन उपार्जन पंजीयन के लिये 58 केंद्र बनाये गये हैं। आवश्यकता पड़ने पर पंजीयन केंद्र बढ़ाये जा सकते हैं। पंजीयन के लिये किसान का आधार कार्ड, खसरा नकल, बैंक पासबुक की छायाप्रति के साथ-साथ आधार कार्ड से लिंक मोबाईल नंबर अनिवार्य है। रकबे का सत्यापन राजस्व अधिकारियों द्वारा 25 सितंबर से 25 अक्टूबर तक किया जाना है। शासन द्वारा अधिकृत पंजीयन केन्द्र पर निःशुल्क पंजीयन होगा। एम.पी.ऑनलाईन कियोस्क, कामन सर्विस सेन्टर, लोक सेवा केन्द्र एवं निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित सायबर केन्द्रों पर 50 रूपये से अधिक पंजीयन शुल्क नहीं लिया जायेगा।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री बीएस सोलंकी, उपसंचालक कृषि श्री केएस यादव, लीड बैंक मैनेजर श्री विनोद कुशवाह, भू-अभिलेख अधीक्षक डॉ. पूनम सिंह शेखावत, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री देवेन्द्र शर्मा, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी श्री विवेक महावर, ई-गवर्नेंस जिला प्रबंधक श्री बिरम सिंह सोंधिया सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।