भोपाल में केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान के वीआईपी काफिले की सुरक्षा में लापरवाही सामने आई है। उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक रॉन्ग साइड से आ रही तेज रफ्तार कार ने काफिले में शामिल बुलेटप्रूफ कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि उस समय बुलेटप्रूफ कार में कोई वीआईपी मौजूद नहीं था। यह घटना 25 जुलाई की रात करीब 9:बजे के आसपास की है जब राजेश नारायण हूटर बजाते हुए शिवराज सिंह के काफिले के साथ पत्रकार भवन की ओर चढ़ाई पर जा रहे थे।इसी दौरान एक कार रॉन्ग साइड से तेजी से आती हुई सामने से उनकी बुलेटप्रूफ कार से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद भी वीआईपी काफिला बिना रुके अपने रास्ते पर निकल गया। बाद में हेड कांस्टेबल राजेश नारायण ने थाने जाकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर लिया है और आरोपी कार चालक की पहचान कर उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है।