भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का बल्ला घरेलू टूर्नामेंट में जमकर गरज रहा है। बुधवार को तमिलनाडु के खिलाफ खेले गए मुकाबले में दिग्गज बल्लेबाज ने अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। उन्होंने इस मैच में कुल 69 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 230 का रहा। हालांकि, गेंदबाजी में वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। उन्हें कोई सफलता हासिल नहीं हुई।