1300 रु में बिक रही अजब गजब टेस्ट वाली एक गुझिया

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक मिठाई की दुकान पर 13,00 रुपये की दर से एक 'गोल्डन गुझिया' बिक रही है। इतनी महंगी होने के बावजूद गोल्डन गुजिया खरीदने वालों की कोई कमी भी नहीं है l दुकान के मैनेजर की माने तो हमारी 'गुझिया' में 24 कैरेट सोने की परत चढ़ी हुई है। इसकी स्टफिंग में खास तरह के सूखे मेवे भी होते हैं। 24 कैरेट सोना और चांदी भी खाने में इस्तेमाल किया जाता है। इस 'गुझिया' की कीमत 50,000 रुपये प्रति किलो और 1300 रुपये प्रति पीस है।