सीहोर l दिव्यांगजनों की सेवा ही ईश्वर की सच्ची सेवा है। उन्होंने कहा कि महामुनि अष्टावक्र दिव्यांगजनों के प्रेरणा स्त्रोत हैं। यह बात कौशल विकास एवं रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री गौतम टेटवाल ने वसुंधरा वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा महामुनि अष्टावक्र की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कही।

 

      मंत्री श्री टेटवाल ने कहा कि महामुनि अष्टावक्र दिव्यांगों के प्रेरणा स्रोत हैं, उन्होंने राजा जनक की सभा में शास्त्रार्थ में सबको हराकर अपने ज्ञान का परिचय दिया था। सभी दिव्यांगजनों को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए और अपने आप को कमजोर नही समझना चाहिए। इस अवसर पर सेवा निवृत्त गन्ना आयुक्त श्री साधुराम शर्मा, वसुंधरा वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री अर्जुन सिंह सहित फाउंडेशन के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।