नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी का डंका देश में तो पिछले एक दशक से लगातार बज ही रहा है। उनके सामने कोई भी विरोधी टिक नहीं पाता है। लेकिन नरेंद्र मोदी का डंका दुनियाभर की चौपालों पर भी बजने लगा है। देश ही नहीं विदेश में भी मोदी से पंगा लेकर राजनेता अपनी साख और साहस दोनों गंवाते नजर आ रहे हैं। 6 जनवरी का दिन कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो मीडिया के सामने आए और अपने इस्तीफे का ऐलान कर दिया। अब जस्टिन ट्रूडो के बड़े ऐलान के बाद उनके राजनीतिक मर्सिया लिखे जाने की कवायद भी शुरू होने लगी है। दरअसल, कनाडा के निवर्तमान प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा है कि वह अगला संघीय चुनाव नहीं लड़ेंगे। कहा जा रहा है कि यह ट्रूडो के करियर का आश्चर्यजनक अंत है, जिन्हें एक दशक पहले एक युवा, ऊर्जावान नेता के रूप में जाना जाता था।